दरअसल, राजधानी भोपाल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक स्नेहा नगर, दीप मोहिनी, यशोदा विहार, अमलतास फेस-3 एवं आसपास के इलाके में बत्ती गुल रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ओल्ड एवं न्यू शबरी नगर, सौभाग्य नगर, इंद्रपुरी ए-बी सेक्टर, छत्रसाल नगर, देवकी नगर, पन्ना नगर, फिजा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, इंद्र विहार बी और सी सेक्टर, पंचवटी, निर्मल रेसीडेंसी, विनीजकुंज, सांई स्टील, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी।
वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इंद्रप्रस्थ, इंद्रा विहार, दाता कॉलोनी, हज हाउस एवं आसपास और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 45 बंगलो, सैनिक रेस्ट हाउस, बेतवा अपॉर्टमेंट, जीटीबी कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Comments (0)