यशराज फिल्म्स ने आखिरकार फैंस का इंतज़ार खत्म कर दिया है। रानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, और इसके साथ ही एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार वापसी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दर्शकों के दिलों पर राज कर रही 'मर्दानी' फ्रेंचाइज़ी
पिछले एक दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही 'मर्दानी' फ्रेंचाइज़ी आज देश की सबसे सफल और इकलौती महिला-कॉप फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। मर्दानी 3' का ट्रेलर इस बात का सबूत है कि यह कहानी अब और भी ज़्यादा दमदार, सशक्त और इंटेंस होने वाली है।
ट्रेलर में दिखा रानी का निडर, बेबाक अंदाज
ट्रेलर में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर, बेबाक और जुझारू पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आ रही हैं। उनका तीखा अंदाज़, दमदार डायलॉग्स और मजबूत बॉडी लैंग्वेज दर्शकों को सीट से बांधे रखने का दम रखते हैं। ट्रेलर रिलीज़ होते ही फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया और सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई।
'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी
रानी मुखर्जी के सशक्त अभिनय से सजी यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट का वादा करती है, बल्कि एक बार फिर महिला सशक्तिकरण और अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देती नज़र आ रही है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और ट्रेलर को देखकर साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ज़ोरदार दस्तक देने वाली है।
Comments (0)