CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस का भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ढलान में बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। तीनों खड़े युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पेड़ से टकराने से बस सवार 15 लोग घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बस ड्राइवर मौके से फरार है। हादसा जनकपुर के तिराहा में हुआ है। जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी पक्षीराज कंपनी की एक बस यात्रियों को लेकर मरकंटक से वापस भरतपुर विकासखंड के माड़ीसरई लौट रही थी। इसी दौरान मनेन्द्रगढ़ मोड पर ये हादसा हुआ। ड्राइवर बस को ढलान में काबू नहीं कर पाया और अंडा ठेले के पास खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। और आगे जाकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में बस की चपेट में आए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार लगभग 60 से 70 यात्रियों में से 15 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में जारी है।
Read More: CG NEWS : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत छत्तीसगढ़ प्रवास पर, मंदिर प्रांगण में लगाया झाड़ू।
Comments (0)