लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है वैसी ही बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी के साथ आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।
ये उनके डर को दिखाता है
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, छिंदवाड़ा में जो भारतीय जनता पार्टी हार रही है, ये उनके डर को दिखाता है। मध्य प्रदेश में पूरी BJP धन-बल का किस तरीक़े से उपयोग कर रही है यह जग ज़ाहिर है। पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, हमारे अकाउंट ब्लॉक हो गए थे। हमारे पास धन की कमी है। पहले विधायक और फिर कमलनाथ के घर पर प्रशासन का 4 घंटे रहना ये लोकतंत्र पर कुठाराघात है
।
अमित शाह को जवाब देना होगा
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे पर जीतू पटवारी ने कहा कि, अमित शाह विधानसभा चुनाव के पहले भी आए थे उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे आज अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा कि, इन वादों का क्या हुआ? अमित शाह ने जो जनता को गुमराह करने की बात कही थी आज उसका जवाब अमित शाह को देना पड़ेगा।
BJP का काम प्रशासन और लोकतंत्र की हत्या करना है
BJP के संकल्प पत्र पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने काहा कि, BJP का घोषणा पत्र कि, अगर कांग्रेस के घोषणा पत्र से मूल्यांकन करें तो BJP ग़रीब जनता को आटा देना चाहती है पर कांग्रेस नौकरी देना चाहती है। पटवारी ने आगे कहा कि, कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है कि, उससे देश आत्मनिर्भर बने, देश में रोज़गार के अवसर बढ़ें । इसके साथ ही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यादव पर FIR को लेकर उन्होंने कहा कि, BJP का काम प्रशासन और लोकतंत्र की हत्या करना है, डरे और कायर लोग इस तरह की घटनाएँ करते हैं
Comments (0)