स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उज्जैन जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां निरंतर रूप से जारी हैं। गुरुवार को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सघन साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे अपने-अपने कार्यालय में एकत्र होकर सफाई में भाग लिया और अपने कार्यालय की सफाई की।
सभी शासकीय कार्यालयों के साथ प्रशासनिक संकुल भवन में भी साफ-सफाई की गई, जिसमें कमिश्नर उज्जैन संजय गुप्ता और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। कमिश्नर गुप्ता ने झाड़ू से भवन परिसर की सफाई की, जबकि कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैन होल चेंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी। कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और अच्छे से सफाई की। स्वच्छता अभियान के दौरान अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, सहायक कलेक्टर गगन मीणा समेत अन्य अधिकारियों ने भी सफाई की।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उज्जैन जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां निरंतर रूप से जारी हैं। गुरुवार को उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सघन साफ-सफाई का अभियान चलाया गया।
Comments (0)