धार, पढ़-लिखकर कुछ करने की तमन्ना में जनजातीय विभाग के सीनियर बालक छात्रावास में रह रहे 12वीं के दो छात्रों की करंट से मौत हो गई। सरदारपुर तहसील के रिंगनोद में लापरवाह प्रबंधन ने पानी की टंकी साफ करने 17 साल के आकाश और विकास निनामा को उतारा था। पानी खींचने को लगी मोटर की केबल और तार खुले थे। इससे करंट फैला और सुबह 7.30 बजे भीलखेड़ी के छात्र चपेट में आ गए। अस्पताल में दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जनजातीय विभाग के सीनियर बालक छात्रावास में रह रहे 12वीं के दो छात्रों की करंट से मौत, रदारपुर तहसील के रिंगनोद में लापरवाह प्रबंधन पर एक्शन, सहायक आयुक्त और हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड
Comments (0)