धार भोजशाला में जारी सर्वे के 24वें दिन रविवार को एएसआई टीम के 22 अधिकारी-कर्मचारी 27 मजदूरों और आधुनिक उपकरणों के साथ परिसर में जांच पड़ताल की। इंदौर हाईकोर्ट बेंच के आदेश के अनुसार भोजशाला और भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में उत्खनन, जीपीएस, जीपीआर, कार्बन डेटिंग, उच्च स्तरीय फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समेत अन्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से लगातार सर्वे कार्य चल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से भोजशाला के आसपास पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
इस संबंध में हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा का कहना है कि भोजशाला के उत्तर में पश्चिम में काम चल रहा है। गर्भग्रह में भी तेजी से सर्वे जारी है। आने वाले समय में जांच के लिए कुछ नए साइंटिस्ट और मशीनें भी आएंगी। जो साक्ष्य सामने आएंगे उससे भोजशाला का सच सामने आएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को जानकारी लगी है कि कमाल मौला दरगाह के नीचे तलघर है। साथ ही दो गुंबदों के नीचे एक हनुमानजी का मंदिर है और दूसरे गुंबद के नीचे कमलनाथ की समाधि थी और दक्षिणेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना थी, यहां नाथ संप्रदाय था।
भोजशाला सर्वे के 24वें दिन हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा करते हुए कहा- कमाल मौला दरगाह के नीचे तलघर। मुस्लिम पक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया।
Comments (0)