Bhopal: राजधानी का गांधी मेडिकल कॉलेज अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। आये दिन किसी न किसी कारण के चलते यहां हंगामे होते रहते हैं पर इस बार एक गुमनाम लेटर ने हड़कंप मचा दिया। लेटर में GMC के माहौल के साथ ग्रुप सुसाइड की बात लिखी गई, जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया। दरअसल, इस चिट्ठी में 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काम के दबाव में अब से दो महीने बाद सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है। हालांकि, खत लिखने वालों के नाम गुमनाम है। इन डॉक्टरों ने चिट्ठी में लिखा है कि गांधी मेडिकल कॉलेज में दिन-रात, हर पल, हम जहरीली सांस ले रहे हैं। हम लंबे समय से इस जहरीली संस्कृति का हिस्सा हैं। हमने सोचा था कि डॉक्टरों की शहादत के बाद कुछ बदल जाएगा, लेकिन चीजें अभी भी वैसी ही है। गांधी मेडिकल कॉलेज के इन 5 जूनियर डॉक्टरों ने कथित तौर पर ये खत लिखा है। इसके साथ ही इन्होंने धमकी भी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो वे सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे। हालांकि, इस खत में किसी का नाम नहीं है, लेकिन इस में मानसिक दबाव की वजह काम का दबाव और दुर्व्यवहार को बताया है। हालांकि, दूसरे डॉक्टर खुलकर दबाव और दुर्व्यवहार की शिकायत को सही कह रहे हैं।
राजधानी का गांधी मेडिकल कॉलेज अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। आये दिन किसी न किसी कारण के चलते यहां हंगामे होते रहते हैं पर इस बार एक गुमनाम लेटर ने हड़कंप मचा दिया।
Comments (0)