राजधानी सहित प्रदेश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तापमानों में इन दिनों हल्के उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो गई थी, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के बाद सर्द हवाओं का प्रवेश फिर होने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट हो सकती है। पिछले दो दिनों से सर्दी से थोड़ी राहत है। प्रदेश में सिर्फ सात स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बने हुए है, वहीं अधिकांश स्थानों पर तापमान 10 से 15 डिग्री तक है, लेकिन आगामी 24 घंटों के बाद हवा का रुख उत्तरी होने के साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में तापमानों में मामूली उतार चढ़ाव का दौर रहा।
राजधानी सहित प्रदेश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का अब असर दिखेगा।
Comments (0)