बॉलीवुड के ‘एवरग्रीन’ अभिनेता अनिल कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘नायक’ के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच खास जगह रखती है। अब करीब 25 साल बाद ‘नायक’ के सीक्वल ‘नायक 2’ को लेकर आधिकारिक पुष्टि हो गई है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने ‘नायक 2’ को लेकर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि, दीपक मुकुट, जिन्होंने इससे पहले हिट रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही उनके पास ‘नायक’ फिल्म के कॉपीराइट्स हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह अनिल कपूर के साथ मिलकर ‘नायक 2’ को प्रोड्यूस करेंगे, वहीं अनिल कपूर इस फिल्म में अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे।
फिल्म नायक साल 1999 में आई थी
आपको बता दें कि ‘नायक’ को मशहूर तमिल निर्देशक शंकर ने निर्देशित किया था। यह फिल्म उनकी 1999 में आई तमिल सुपरहिट फिल्म ‘मुधलवन’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी, परेश रावल, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
रिलीज के समय ‘नायक’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया
हालांकि रिलीज के वक्त ‘नायक’ बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर पाई थी, लेकिन समय के साथ इसकी कहानी और संदेश ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। आम आदमी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी पर आधारित यह फिल्म बाद में कल्ट क्लासिक मानी जाने लगी।
दर्शकों में फिल्म की कहानी जानने में उत्साह
अब जब ‘नायक 2’ का ऐलान हो चुका है, तो दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि इस बार फिल्म किस मुद्दे और किस नए अंदाज में सामने आएगी। फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की कहानी, निर्देशक और रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनिल कपूर की वापसी ने ही फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है।
Comments (0)