CG NEWS : कांकेर। कांग्रेसियों को आतंकवादी कहने पर बिफरी राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा । कांग्रेस की राधिका खेड़ा ने अपने कांकेर प्रवास के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. केदार कश्यप और अरुण साव के कांग्रेस की सोच को आतंकवादी और नक्सलियों जैसी बताया था, जिसके जवाब में राधिका खेड़ा ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। राधिका ने कहा कि 1999 में कंधार में जिस आतंकवादी अजहर मसूद को भाजपा की सरकार ने आतंकवादियों के सामने झुककर छोड़ दिया था, उसने ही मुंबई में 26/11 जैसे हमले को अंजाम दिया था। कश्मीर में दो आतंकवादी पकड़े जाते हैं, जिसमें एक भाजपा के आईटी सेल का हेड निकलता है। ऐसे में भाजपा को पहले अपने पार्टी का इतिहास पता कर लेना चाहिए। उसके बाद उन्हें कांग्रेस पर टिका टिप्पणी करनी चाहिए।
MP/CG
Comments (0)