छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की संभावना जताई जा रही है। वहीं नगरीय निकायों में नगर निगम और नगर पालिका, नगर परिषद के क्रमशा: महापौर, अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया आज 7 जनवरी को हो रही है।
जल्द होगी चुनाव की घोषणा
महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया रायपुर के पं दीनदयाल ऑडिटोरियम में शुरू होगी। यह प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इस आरक्षण प्रक्रिया के पूरी होने के बाद जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इन तारीखों का ऐलान लगभग जनवरी के पहले पखवाड़े में हो सकता है। इसके कयास लगाए जा रहे हैं।
27 दिसंबर को नहीं हो सका था आरक्षण
छत्तीसगढ़ में महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया दिसंबर में होने वाली थी। इस प्रक्रिया के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि जनवरी में आचार संहिता लग सकती है। लेकिन 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही स्थगित हो गई। इसके बाद इसकी अगली तारीख 7 जनवरी को तय की गई है। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी 2025 में चुनाव हो सकते हैं।
Comments (0)