छत्तसीगढ़ के कांकेर में जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अबूझमाड़ के हापाटोला में हुई नक्सली मुठभेड़ में बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। बीते मंगलवार को बीएसएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 1,000 से अधिक जवानों ने 50 से 60 नक्सलियों को जंगल में घेर कर इस अभियान को अंजाम दिया है। वहीं अब इस मामले पर राजनीति भी होने लगी है। इस एनकाउंटर को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कई फर्जी मुठभेड़ हुई हैं जो हमारे शासनकाल में नहीं हुईं।
Comments (0)