जेसी मिल मजदूरों के लिए एक बड़ी खबर आई है। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इससे मिल मजदूरों के भुगतान की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।इसमें जेसी मिल की संपत्ति, उसकी कीमत, बकाया भुगतान का पूरा ब्यौरा होगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
ग्वालियर में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने इस संबंध में कलेक्टर अक्षय कुमार को निर्देश दिए थे।सीएम नेहुकुमचंद मिल मजदूरों की तर्ज पर जेसी मिल मजदूरों की देनदारियां देने की घोषणा की है।मिल से जुड़ी कुछ बातें-
जेसी मिल बंद हुआ था- 1992 में
शटडाउन घोषित हुआ था- 1997 में
जेसी मिल में कुल मजदूर- 8037
जेसी मिल का बकाया- 160 करोड़
औसतन प्रति व्यक्ति- 2 लाख।
Comments (0)