यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने नया प्लान बनाया है। इसके तहत बस स्टॉप के नामों को मेट्रो स्टेशन के नामों से बदला जाएगा। फिलहाल इसका प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकार होते ही नाम बदलने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी
शहर में अब बस स्टॉप के नाम मेट्रो स्टेशनों के नामों से बदले जाएंगे। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCCL) ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए लिया है। यह कदम शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने और लोगों के लिए सफर आसान बनाने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। इस नई व्यवस्था के तहत, अब बस स्टॉप के नाम उसी मेट्रो स्टेशन के नाम पर होंगे जो उसके पास है। इससे यात्रियों को बस और मेट्रो के बीच सफर करते समय कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा।
इस तरह बदले जाएगे नाम
जो बस स्टॉप अभी हबीबगंज नाका के नाम से जाना जाता है, अब वह 'DRM मेट्रो स्टेशन' कहलाएगा। इसी तरह, रानी कमलापति प्लेटफॉर्म नंबर 1 बस स्टॉप का नाम बदलकर 'रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन' कर दिया जाएगा। BCCL के अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को बस स्टॉप पहचानने में आसानी होगी, खासकर उन लोगों को जो शहर में नए हैं या जो रोज़ाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।
Comments (0)