छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली ढेर हो गए है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा - हमारे सुरक्षा बल के जवान इस दिशा में लगातार ठोस और मजबूती से काम कर रहे हैं। नारायणपुर इलाके में मुठभेड़ की खबर आई है, जिसमें 2 दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित रूप से हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि मार्च 2026 तक हमारा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, बस्तर को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य अब करीब आ रहा है। नक्सलियों के शीर्ष नेता बसव राजू को जवानों द्वारा ढेर करने के बाद नक्सलियों की कमर टूट गई है। बस्तर अब नक्सल मुक्त की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। नक्सली अब थोड़ी सी जगह पर सिमट कर रह गए हैं, वो भी जल्द खत्म हो जाएंगे।
Comments (0)