मोहन सरकार का दूसरा बजट 12 मार्च को पेश होगा। जिसमें कर्मचारी, किसान, लाड़ली बहना को बड़ी सौगातें मिल सकती है।
कर्मचारियों का बढ़ सकता है डीए
सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है। महंगाई भत्ता अभी 50 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। जो कि अगले वित्तीय वर्ष में बढ़कर 64 फीसदी हो जाएगा। साथ ही संविदा कर्मचारियों की पारिश्रमिक में 4 फीसदी की सालाना वृद्धि के हिसाब से बजट में प्रावधान किया जा सकता है।
युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अगले दो वर्ष में ढाई लाख सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप भी प्रस्तुत किया जा सकता है। 2025-26 में एक लाख पदों पर राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाएं कराकर भर्तियां की जाएंगी।
Comments (0)