मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार 10 मार्च से शुरु हो रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत होगा तो 12 मार्च (बुधवार) को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिए विधायकों, कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश।
इन मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार
- राजस्व समेत अन्य सरकारी कामकाज के सरलीकरण।
- सौरभ शर्मा से जुड़ा परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाला।
- जल संवर्धन मिशन के अधूरे कार्य।
- धान खरीदी, गेहूं खरीदी , लाड़ली बहना की राशि ।
- युवाओं को रोजगार, रिक्त पड़े पदों पर भर्तियों की मांग।
- 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण से होल्ड हटाने की मांग भी सदन में की जाएगी।
- महंगाई, कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
Comments (0)