मध्यप्रदेश के बैतूल में बुधवार तड़के 2:59 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से अब तक कीसी प्रकार के जान-माल के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। मई के महीने दूसरी बार भूकंप के झटके बैतूल में महसूस किए गए हैं। इससे पहले 3 मई को मुलताई क्षेत्र में भी रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
लोगों को नहीं हुआ एहसास
बता दें कि रात का समय होने और भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर लोगों को इसका अहसास भी नहीं हुआ। हालांकि कुछ जगहों पर हलकी कंपन महसूस हुई, लेकिन कहीं से भी किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल ने पुष्टि की है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
2.8 रही तीव्रता
एनसीएस ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, भूकंप की तीव्रता 2.8, समय 21/05/2025 को 02:59:44 IST, अक्षांश 21.73°N, देशांतर 78.35°E, गहराई 5 किमी रही। इससे पहले मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं रविवार को अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 18 मई को सुबह 5:06 बजे अरुणाचल में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया।
Comments (0)