मालवा क्षेत्र में दूध के कढ़ाव अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध हैं। इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छावनी पहुंचकर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गर्म दूध का स्वाद लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला भी उनके साथ मौजूद रहे।
लक्ष्मीनारायण दूध भंडार पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव जब छावनी स्थित लक्ष्मीनारायण दूध भंडार पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने साथ मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ गर्म दूध का स्वाद लिया।
खास बात यह रही कि उन्होंने दूध पीने के बाद इसका भुगतान करना भी जरूरी समझा।
दुकानदार और विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री से दूध के पैसे न लेने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने एक सामान्य ग्राहक की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दूध का मूल्य चुकाया।
Comments (0)