मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 21 मई को दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में चयनित मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों को सम्मानित करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
कई कार्यक्रमों से शिरकत करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10:05 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे । जहां पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
45 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ
बता दें किम UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 में मध्य प्रदेश के 45 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ था। ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है। ग्वालियर के माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है। वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है। इसी तरह मंदसौर के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने 28 वीं रैंक की हासिल की। मुरैना के अभिषेक शर्मा का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। इंदौर की गार्गी को 933वीं रैंक मिली थी।
Comments (0)