चैपियंस ट्रॉफी में आज 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 25 साल का बदला जरूर लेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी है।
भारत और न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पहले एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सभी के लिए यह बहुत खास दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, वह 25 साल का बदला जरूर लेगी। वहीं सीएम ने खिलाड़ियों को बधाई भी दी है।
25 साल बाद फिर आमने-सामने
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं, जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। साल 2000 में भी दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार ICC की ट्रॉफी जीती थी। अब 25 साल बाद भारत के पास हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
Comments (0)