78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनंग से ज्यादा इन दिनों वहां आने वाले सितारों के कपड़े सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश में लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करके पहुंच रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर देश के कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब तक कान्स में पहुंच चुके हैं, तो अब इंदौर की डॉक्टर बहू निकिता कुशवाह चर्चा में आ गई हैं। हसीना ने रेड कार्पेट पर बार्बी बन डेब्यू किया, जहां उनकी सुंदरता पर सब निहाल हो गए।
मिसेज यूनिवर्स 2024 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी निकिता ब्यूटी पेजेंट क्वीन हैं। जिनका कान्स की रेड कार्पेट पर भी जलवा देखने को मिला। अपने लुक को उन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से कई एलिमेंट्स जोड़कर सजाया। जिसे देख यकीनन आप भी इंप्रेस हो जाएंगे, तो आइए इंदौर की हसीना पर नजर डालते हैं।
किसका गाउन पहना?
वैसे तो निकिता कान्स के नए ड्रेस कोड नियम को बिना फॉलो किए ही यहां आईं, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल और अंदाज देखते ही बना। हसीना ने Joli Poli के कॉउचर गाउन पहना। जिसका शिमरी सिल्वर टच फैब्रिक और उस पर लगे क्रिस्टल और स्टोन लुक में खूब सारा ड्रामा ले आए, तो रही सही कसर उनकी ट्रेल ने पूरी कर दी।
सितारों ने लाई गाउन में चमक
गाउन को स्लीवलेस डिजाइन करते हुआ स्वीटहार्ट नेकलाइन दी और न्यूड फैब्रिक लगाकर नेक एरिया पर सितारों से स्टाइलिश पैच वर्क बनाया, जो जूलरी पीस की कमी को ही पूरी कर गया। वहीं, स्लीव्स और कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन के फ्रंट को सितारों से हाइलाइट किया गया। जिसने उनके लुक को आई कैची बना दिया और आउटफिट अलग ही चमकी।
Comments (0)