मध्यप्रदेश में 25 जनवरी से एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है। उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में दो सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे कई हिस्सों में दिन में तेज धूप का अहसास हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हैं। इन दोनों सिस्टमों की वजह से अभी दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। अगले दो दिनों में हवाओं का रुख उत्तरी हो जाएगा, जिससे प्रदेश में ठंडी हवाएं दस्तक देंगी। इसका असर सबसे ज्यादा पचमढ़ी और ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा।
दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी
गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मंडला में 31.5 डिग्री, खंडवा में 31.1 डिग्री, खरगोन में 31 डिग्री और जबलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पचमढ़ी में रात का तापमान 8.3 डिग्री के साथ सबसे कम दर्ज किया गया।
अगले दो दिनों का अनुमान
23 जनवरी
ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्का कोहरा रहा, जबकि बाकि हिस्सों में धूप रही।
24 जनवरी
पूरे प्रदेश में तेज धूप रहेगी, जिससे दिन का तापमान बढ़ा रहेगा। रात में पारा गिरने लगेगा।
25 जनवरी
उत्तरी हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में ठंड तेज होगी।
Comments (0)