मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओंकारेश्वर के दौरे पर है। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरू संत विवेक मिश्र की अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने ओंकारेश्वर पहुंचे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवार के साथ ब्रह्मपुरी घाट मां नर्मदा की पूजा की।
सीएम डॉ मोहन यादव भगोरिया उत्सव में होंगे शामिल
सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदा पूजन के बाद आगामी सिंहस्थ 2028 को लेकर
अधिकारियों से बातचीत करेंगे। सिंहस्थ को लेकर होने वाले विकासकार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद झाबुआ के लिए रवाना होंगे। जहां भगोरिया उत्सव में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे झाबुआ से बड़वानी पहुंचेंगे। यहां भी भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे।
Comments (0)