मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में धार्मिक नगरियों में शराबबंदी की बात फिर दोहराई। उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे, इसलिए उज्जैन समेत अन्य धार्मिक नगरों में जल्द पूर्ण शराबबंदी करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान धार्मिक, प्राकृतिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। वे सिंधी कॉलोनी में अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा, हेमू कालानी ने 19 की उम्र में आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी। अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में धार्मिक नगरियों में शराबबंदी की बात फिर दोहराई।
Comments (0)