मध्य प्रदेश में इस समय मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं भयंकर गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश में जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं कुछ जिलों में 20 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रतलाम में तो पिछले 24 घंटे के दौरान रिकार्ड तोड़ 59 मिलीमीटर पानी बरस गया।
छतरपुर में तापमान 45 के पार
वहीं लगातार दूसरे दिन छतरपुर जिले के खजुराहो में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जिले के ही नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
इन जिलों में बारिश के साथ गरज चमक का अलर्ट
ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्णा में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलोंमें वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
Comments (0)