मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।
10 मार्च से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जो 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठक होगी। सोमवार (10 मार्च) को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
12 मार्च को पेश होगा बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा में 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।
तीन हजार से ज्यादा सवाल
इस बार विधानसभा सत्र में तीन हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन विधायकों के सवाल आए है। इसमें 1448 तारांकित और 1491 सवाल अतारांकित शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी विधानसभा में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी।
Comments (0)