बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, भोपाल में उन्हें 'मम्मा' के नाम से जाना जाता था। लंबी बीमारी के बाद तड़के 4 बजे अंतिम सांस ली। सुरेंद्र नाथ सिंह भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। वे भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष भी रह चुके थे। सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके थे, उन्हें फायरब्रांड हिंदू नेता माना जाता था और वह भोपाल समेत आसपास के जिलों में सक्रिए रहते। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था, जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य के चलते ही उन्होंने पिछला चुनाव भी नहीं लड़ा था।
लंबे समय से बीमार चल रहे थे
सुरेंद्र नाथ सिंह (मम्मा) भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके थे, भोपाल में वह बीजेपी के सीनियर नेता थे, सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष और बीडीए के अध्यक्ष भी रह चुके थे। पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी। लेकिन उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं दिखा था।
भोपाल की राजनीति में सक्रिए थे
सुरेंद्र नाथ सिंह को बीजेपी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट से चुनाव लड़ाया था, जहां उन्होंने जीत हासिल की थी। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने मौका नहीं दिया था। वह भोपाल की राजनीति में सक्रिए थे और भोपाल नगर निगम में पार्षद के अलावा 2007 से 2014 के बीच भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
Comments (0)