प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इनमें छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन भी शामिल हैं।
प्रदेश के जिन पांच स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, उनमें प्रमुख रूप से उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई और अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं।
उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन में खास बदलाव
रायपुर से सटे उरकुरा स्टेशन और अंबिकापुर स्टेशन को पूरी तरह नया रूप दिया गया है। करीब 9.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इन स्टेशनों में नया स्टेशन भवन, बड़ा वेटिंग रूम, आधुनिक शौचालय, पार्किंग सुविधा जैसे कई आधुनिक इंतजाम किए गए हैं।
स्थानीय लोग स्टेशनों में हुए इस बदलाव को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि लंबे समय बाद स्टेशन की स्थिति में इतना बड़ा सुधार देखा गया है, जिससे यात्रा करना अब पहले से ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी।
Comments (0)