संवाददाता दिनेश नथानी CG NEWS : कांकेर जिले में शासकीय अस्पताल समस्याओं को लेकर कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में चल रहे थे एक बार फ़िर कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल प्रबंधक की घोर लापवाही सामने आई है जिसमें भीषण गर्मी में AC कुलर और पंखे बंद होने से मरीजों का हाल बेहाल हो चुका है । और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर तो है पर काफी समय से वो भी खराब हो चुका है , इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ कुर्सियां ही दिखाई दे रही है ना ही कोई डॉक्टर ना ही कोई नर्स, स्वच्छता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे तो करता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला एवं पुरुष दोनों शौचालय में न ही अच्छे से पानी आ रहा न ही हाथ धोने के लिए साबुन रखे हुए है, साबुन और पानी की जगह सैकड़ो की संख्या में काली चींटी भारी पड़ी है, पुरुष वार्ड में AC और कूलर दोनों लगे हुए हैं लेकिन दोनो खराब, कई जगह के पंखे भी खराब पड़े हुए है । दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल के बीच में बना हुआ है जहां सांप बिच्छू के आने का खतरा हमेशा बना रहता है ऐसे में वहा लाइट का न जलना और वहा अंधेरे में दर्जन भर गौ माताओ का डेरा जमाकर बैठना खतरनाक साबित हो सकता है।
MP/CG
Comments (0)