MP News: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में अब हिंदी में भी मैनेजमेंट और लीडरशिप की पढ़ाई होगी। इसकी शुरुआत संस्थान ने अपने पहले हिन्दी भाषा के नेतृत्व विकास कार्यक्रम से करने जा रहा है, जो हिंदी में पढाया जाएगा। इस पाठ्यक्रम की पहली बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दरअसल IIM ने अपने स्थापना दिवस 3 अक्टूबर को यह निर्णय लिया है। कौशल की कमी को एक प्रमुख चुनौती मानते हुए IIM ने सभी के लिए शिक्षा को सुलभ बनाकर बदलाव लाने के लिए यह पहल की है। इस पहले हिंदी भाषा पाठ्यक्रम का उद्देश्य रूढ़िवादिता को तोड़ना और अधिक समावेशी शिक्षण वातावरण को बढावा देना है। इस पहल का मकसद अलग-अलग तरह के व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करना, भाषाई बाधाओं का समाधान करना और पेशेवर विकास के लिए अधिक समावेशी और समग्र दृष्टिकोण को बढावा देना है।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में अब हिंदी में भी मैनेजमेंट और लीडरशिप की पढ़ाई होगी। इसकी शुरुआत संस्थान ने अपने पहले हिन्दी भाषा के नेतृत्व विकास कार्यक्रम से करने जा रहा है, जो हिंदी में पढाया जाएगा।
Comments (0)