भिलाई में सोमवार को ईडी की टीम भूपेश बघेल के बेटे के घर से छापेमारी के बाद लौट रही थी, उसी समय घर के बाहर मौजूद समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में ईडी की ओर से पुराना भिलाई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
भूपेश बघेल के घर पर रेड के बाद ED अधिकारियों पर हुआ हमला, FIR दर्ज
ईडी के साथ छापेमारी करने आए एक सुरक्षाकर्मी ने ये एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, जब ईडी की टीम छापेमारी के बाद निकल रही थी तो ईडी की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें गाड़ी का शीशा फूट गया. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. सन्नी अग्रवाल नाम के शख्स और उसके साथ आए 15- 20 लोगों पर पथराव और हमले करने का आरोप लगाया है.
Comments (0)