मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना दौरे के दौरान जिले में विकास को बढ़ावा देते हुए नया ISBT और धवारी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। उन्होंने ऐलान किया कि सतना का नया अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विंध्य क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है। शनिवार को सतना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले को 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) और धवारी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सतना का नया ISBT अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा सतना ISBT
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का उद्घाटन किया।
बरगी नहर परियोजना से सतना जिले की 1.5 लाख हैक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की वर्तमान लंबाई बढ़ाकर अब 1800 मीटर तक की जाएगी, जिससे यहां जेट विमान भी उतर सकें। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सतना जिले का कोना-कोना सिंचित किया जाएगा। बरगी नहर परियोजना का पूरा लाभ सतना जिले को मिलेगा। इससे यहां की डेढ़ लाख हैक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई की स्थायी सुविधा मिलेगी।
Comments (0)