रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी खर्च और धार्मिक यात्राओं को लेकर सियासी बहस तेज हो गई है। बाबा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सरकारी विमान से रायपुर पहुंचने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस पूरे मामले में अब गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान विवाद का नया केंद्र बन गया है।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबा बागेश्वर को सरकारी विमान से उतरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी उन्हें सलामी देने के बाद टोपी उतारकर उनके पैर छूता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने इसे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग से जोड़ते हुए सरकार पर सवाल खड़े कर दिए।
गृहमंत्री के बयान से बढ़ा विवाद
विवाद उस वक्त और गहरा गया जब गृहमंत्री विजय शर्मा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंचे। मंच से उन्होंने कहा कि जब भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री छत्तीसगढ़ आना चाहें, वे आ सकते हैं और उन्हें “कंधों पर बैठाकर” लाया जाएगा। इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज हो गई।
कांग्रेस का तंज, सरकार का पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री चाहें उन्हें कंधों पर बैठाएं, पलकों पर बैठाएं या सिर पर- लेकिन छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को अशांत न करें। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म पर सवाल उठाती रही है और सनातन के प्रति उसकी सोच नकारात्मक रही है।
आस्था बनाम सियासत की बहस
सरकारी विमान के इस्तेमाल को लेकर उठे सवाल अब धार्मिक आस्था और राजनीति की टकराहट में बदलते नजर आ रहे हैं। विपक्ष इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग बता रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इसे आस्था से जोड़कर देख रहा है। आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।
Comments (0)