सीएम शिवराज ने मेट्रो ट्रायल के मौके पर कहा कि, जब मैं भोपाल में पढ़ने आया था तब तांगे चला करते थे। फिर धीरे धीरे जब विकास हुआ तो टेम्पो, टैक्सी, मिनी बस और सिटी बस तक का सफर तय किया। भोपाल अब तांगे से मेट्रो तक का सफर तय कर रहा है ये मेट्रो भोपाल के लिए परिवहन क्रांति लाएगी। पिछली सरकार ने मध्यप्रदेश को गड्ढों वाला मध्य प्रदेश बना दिया था अब मेट्रो वाला मध्यप्रदेश बनने जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा, मेट्रो मतलब सुरक्षित और आरामदायक सफर।
सीएम शिवराज ने मेट्रो ट्रायल के मौके पर कहा कि, जब मैं भोपाल में पढ़ने आया था तब तांगे चला करते थे। फिर धीरे धीरे जब विकास हुआ तो टेम्पो, टैक्सी, मिनी बस और सिटी बस तक का सफर तय किया।
Comments (0)