भोपाल में आज सोमवार को कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। जानें किन क्षेत्रों में कितने समय तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी, पूरी लिस्ट पढ़ें।
राजधानी भोपाल में आज सोमवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जाट एरिया, कैंप नंबर-12, सत्यम नगर, नंदा नगर, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, मैथाई नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री, मीरपुर-आसपास और सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, सतगढ़ी, अमराई, पीर बादली, गेहूंखेड़ा एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
चार इमली, गौतम नगर सहित कई कॉलोनियों में पावर कट
वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कांदबरी, रामेश्वरम फेस बी, प्रियदर्शनी, आशिमा रॉयल सिटी, गुलाबी नगर, लैंड मार्क, किलोल पार्क, अमृत होम्स-आसपास, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रचना नगर, कैलाश नगर, गौतम नगर, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी व आसपास, सुबह 11 से शाम 4 बजे तक SBI कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, फॉरेस्ट कॉलोनी, चार इमली व आसपास बिजली गुल रहेगी।
Comments (0)