10 मार्च से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान 12 मार्च को बजट जारी होगा। वित्त विभाग बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करेगा। क्यूआर कोड पहले से जारी किया जाएगा, लेकिन वित्त मंत्री का सदन में भाषण पूरा होने पर ही ये स्कैन हो सकेगा। इस बार चार लाख करोड़ से अधिक का बजट आएगा।
बजट की ई-बुक
बजट के लिए वित्त विभाग ने इस बार बजट की ई-बुक तैयार की है, जो क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल फोन में दिखेगी। डाउनलोड होने पर ई-बुक मोबाइल में सेव हो सकेगी। क्यूआर कोड बजट जारी होने के पहले सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे ही वित्त मंत्री बजट भाषण खत्म करेंगे, क्यूआर कोड स्कैन होते ही बजट उपलब्ध कराएगा। विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर के विधायकों ने कुल 2339 सवाल लगाए गए हैं। इनमें तारांकित सवालों की संख्या 1448 है, जबकि अतारांकित सवालों की संख्या 1419 है। विधायकों की डिजिटल लिटरेसी में भी इस बार इजाफा देखने को मिला है।
Comments (0)