Bhopal: रानीकमला पति से हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाने वाली शान-ए-भोपाल के नाम से पहचानी जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस( Bhoapl Express) पिछले 1 महीने से लगातार लेट चल रही है, जिसके चलते ट्रैन की लोकप्रियता में भी कमी आने लगी है।
भोपाल एक्सप्रेस को अपनी यात्रा 9 घंटे में पूरी करना होती है लेकिन पिछले कई दिनों से ट्रेन कभी भी समय पर अपनी यात्रा पूरी नही कर सकी है हालांकि अधिकारी वर्ग इसकी वजह घना कोहरा बता रहे हैं।।
भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय का कहना है कि भोपाल एक्सप्रेस कोहरे की वजह से लेट हो रही है, जिसके चलते ट्रैन अपने सफर को पूरे करने में 9 की जगह 13 घण्टे तक।लगा रही है।।
आपको बता दें की शान-ऐ-भोपाल का रानी कमलापति से निकलने का समय रात को 10 बजकर 40 मिनिट का है वहीं हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचने का समय सुबह 7:50 बजे का है लेकिन ये ट्रैन पिछले के दिनों से अपने समय से काफी देरी से पहुंच रही है।।
बुधबार को भोपाल एक्सप्रेस ने ऊनी यात्रा पूरी करने में 16 घण्टे का समय लिया था, जिसका कारण बीना और झांसी के बीच ट्रैन से एक जानवर का कट जाना बताया गया है, इसके चलते ट्रैन सुबह 7:50 बजे की जगह दोपहर के 3:36 बजे पहुंची। यह ट्रेन रात ही रात में सफर पूरा करने वाली ओवरनाइट ट्रैन के तर्ज पर अपनी लोकप्रियता बनाये हुए थी लेकिन कुछ दिनों से हो रही देरी के चलते यह ट्रेन अपनी लोकप्रियता खोने लगी है। यात्रियों को आ रही परेशानी के चलते यात्री अब इस ट्रेन से यात्रा करने में भी हिचकिचाते नजर आरहे हैं।।
शान-ए-भोपाल की लेट लतीफी से यात्रीगण परेशान
रानीकमला पति से हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाने वाली शान-ए-भोपाल के नाम से पहचानी जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस पिछले 1 महीने से लगातार लेट चल रही है, जिसके चलते ट्रैन की लोकप्रियता में भी कमी आने लगी है।
भोपाल एक्सप्रेस को अपनी यात्रा 9 घंटे में पूरी करना होती है लेकिन पिछले कई दिनों से ट्रेन कभी भी समय पर अपनी यात्रा पूरी नही कर सकी है हालांकि अधिकारी वर्ग इसकी वजह घना कोहरा बता रहे हैं।।
भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय का कहना है कि भोपाल एक्सप्रेस कोहरे की वजह से लेट हो रही है, जिसके चलते ट्रैन अपने सफर को पूरे करने में 9 की जगह 13 घण्टे तक।लगा रही है।।
आपको बता दें की शान-ऐ-भोपाल का रानी कमलापति से निकलने का समय रात को 10 बजकर 40 मिनिट का है वहीं हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचने का समय सुबह 7:50 बजे का है लेकिन ये ट्रैन पिछले के दिनों से अपने समय से काफी देरी से पहुंच रही है।।
बुधबार को भोपाल एक्सप्रेस ने ऊनी यात्रा पूरी करने में 16 घण्टे का समय लिया था, जिसका कारण बीना और झांसी के बीच ट्रैन से एक जानवर का कट जाना बताया गया है, इसके चलते ट्रैन सुबह 7:50 बजे की जगह दोपहर के 3:36 बजे पहुंची। यह ट्रेन रात ही रात में सफर पूरा करने वाली ओवरनाइट ट्रैन के तर्ज पर अपनी लोकप्रियता बनाये हुए थी लेकिन कुछ दिनों से हो रही देरी के चलते यह ट्रेन अपनी लोकप्रियता खोने लगी है। यात्रियों को आ रही परेशानी के चलते यात्री अब इस ट्रेन से यात्रा करने में भी हिचकिचाते नजर आरहे हैं।
Read More- Mp News: डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान कहा- कांग्रेस झूठे आरोप लगाने में माहिर..
Comments (0)