लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिन पर आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार थम जाएगा। वहीं तीन विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे के बाद ही प्रचार खत्म हो जाएगा। इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। हालांकि प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैपेनिंग कर सकेंगे। पहले चरण की सीटों पर ही कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, जबकि कई सीटों पर मुकाबला भी त्रिकोणीय हो गया है।
इन सभी सीटों पर प्रचार आज शाम से खत्म हो जाएगा
मध्य प्रदेश में पहले चरण में मंडला, जबलपुर, शहडोल, सीधी, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है, ऐसे में इन सभी सीटों पर प्रचार आज शाम से खत्म हो जाएगा। जबकि बालाघाट लोकसभा सीट में आने वाली बैहर, लांची और परसवाड़ा में शाम 4 बजे प्रचार बंद हो जाएगा, क्योंकि यह तीनों सीटें नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं। ऐसे में बालाघाट सीट पर वोटिंग के लिए इस बार भी खास सुरक्षा बरती गई है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता आज शाम से इन क्षेत्रों से दूर हो जाएंगे।
दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई
पहले चरण की सभी 6 लोकसभा सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। छिंदवाड़ा में इस बार बीजेपी के बंटी साहू कांग्रेस के नकुलनाथ को चुनौती देते आ रहे हैं, यहां कमलनाथ की साख ही दांव पर लगी है, वहीं जबलपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, ऐसे में यहां मंत्री राकेश सिंह की साख दांव पर है, क्योंकि वह पिछले चार लोकसभा चुनाव यहां से जीते हैं, ऐसे में टिकट वितरण में पार्टी ने उनकी पसंद को तव्वजो दी थी। वहीं शहडोल में दोनों प्रत्याशी पुष्पराजढ़ से आते हैं, ऐसे में यहां भी बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी ने सभी 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Comments (0)