मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से “स्वच्छ जल अभियान” का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ प्रारंभ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के महापौर, नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करेंगे।
नागरिकों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता का व्यापक परीक्षण सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत जल आपूर्ति प्रणालियों में लीकेज की पहचान, दूषित जल स्रोतों का परीक्षण एवं समयबद्ध सुधार किया जाएगा, ताकि जल-जनित रोगों की रोकथाम की जा सके और नागरिकों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो।
Comments (0)