मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे। अनुपूरक बजट और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे। सुबह 10:15 बजे वह निवास से नए विधानसभा भवन के लिए रवाना होंगे। जहां वह सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे।
सदन में आज कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है। सरकार अलग-अलग आयोगों और विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट सदन पटल पर रख सकती है। वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट भी आज पेश किया जा सकता है. सदन में नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। विधायक विक्रम मंडावी जमीन खरीदी बिक्री का राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण कर सकते हैं। विधायक शकुंतला हेल्थ इंश्योरेंस एवं निजी अस्पतालो द्वारा क्लेम, सेटलमेंट तथा कैशलेश सुविधा में अनियमित्ता किए जाने का स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कर सकते है। सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी याचिकाएं रखी जाने की संभावना है। अन्य संसदीय कार्य भी होंगे।
Comments (0)