छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पांच नए जिलों को अब अपनी अलग पहचान देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इन जिलों को अब अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड मिल गए हैं।
परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है।
किस जिले को मिला कौन सा कोड?
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी — CG 32
सारंगढ़ बिलाईगढ़ — CG 33
खैरागढ़ छुईखदान गंडई — CG 34
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर — CG 35
सक्ती — CG 36
इन कोडों का उपयोग अब इन जिलों में पंजीकृत नए वाहनों पर किया जाएगा, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से ही जिले की स्पष्ट पहचान हो सकेगी।

Comments (0)