CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगों ने सेलून एकेडमी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर महिला को ठगी का शिकार बनाया है। उक्त महिला उद्यमी है जो आसानी से ठगों के झांसे में आ गई और फ्रेंचाइजी के नाम पर 24लाख रूपए गंवा दी। खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक अग्रसर प्राइड फ्लैट नंबर 603 निवासी सुप्रिया खेमका(24) ने रिपोर्ट दर्ज कराया। सुप्रिया यूनीसेक्स सेलून, एपीवी सेलून एकेडमी की फ्रेंचाइजी लेकर शहर में एक आउलेट खोलना चाहती थी। विकास बसंत नाम के व्यक्ति ने इसके लिए उसकी मदद करने की बात कही। और पिछले वर्ष 18जनवरी से 23 मार्च के बीच अलग अलग तिथियों में 24.31 लाख रूपए लिए। लेकिन एक साल बाद भी न फ्रेंचाइजी दिलाया न रकम वापस किया । इस पर सुप्रिया ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराया।
Comments (0)