सीएम शिवराज ने मेट्रो ट्रायल के मौके पर कहा कि, मध्य प्रदेश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है भोपाल को हमने तांगे पर सफ़र करते हुए देखा है तांगे के सफर से टैंपो ऑटो टैक्सी सिटी बस BRTS बनाया। आज भोपाल ने लंबी छलांग लगाई है मेट्रो का सफ़र शुरू करते हुए आज मेट्रो का सफल ट्रायल रन हुआ है। जब भोपाल में मेट्रो प्लान की थी मेट्रो भोपाल में चलें कि हमारा सपना भी था संकल्प भी था। आज वो संकल्प पूरा होते हुए देख लिया था भोपाल वासियों को कोटि कोटि बधाइयाँ देता हूँ।
मध्य प्रदेश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है भोपाल को हमने तांगे पर सफ़र करते हुए देखा है तांगे के सफर से टैंपो ऑटो टैक्सी सिटी बस BRTS बनाया।
Comments (0)