चित्रकूट में आज श्री रामचन्द्र पथ गमन न्यास की पहली बैठक होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में न्यास की बैठक होगी। जिसमें राम पथ गमन का रोड मैप तैयार किया जाएगा। इस मीटिंग में 5 संभागों के 8 जिलों के 23 स्थलों को विकसित करने का प्लान बनेगा। चित्रकूट से अमरकंटक तक रामपथ के चिन्हित मठ मंदिरों और स्थानों के विकास की प्लानिंग होगी।
प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण
दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होने वाली बैठक में न्यास से संबंधित जानकारी, न्यास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतीकरण, जिसमें अमरकंटक (प्रसाद योजनान्तर्गत) में प्रस्तावित विकास कार्य, चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा पथ एवं अन्य प्रस्तावित कार्य, बृहस्पति कुंड तथा चित्रकूट (पवित्र मंदाकनी) के घाटों का विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण तथा लीला गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण होगा।
मुख्य सचिव वीरा राणा वर्चुअली होंगी शामिल
बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी सहित संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी रहेंगे उपस्थित। मुख्य सचिव वीरा राणा वर्चुअली होंगी शामिल । मुख्यमंत्री दिल्ली से खजुराहो होते हुए पहुचेंगे चित्रकूट। श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास का काम केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना होगा।
ये मार्ग शामिल
इनमें सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, अश्वमुनि आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, रामसेल, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट, सीता मढ़ी शामिल हैं
Comments (0)