भोपाल गैस त्रासदी मामले की सुनवाई भोपाल कोर्ट में करीब 30 मिनट तक चली। जहां डाउ केमिकल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील रविंद्र श्रीवास्तव भोपाल जिला कोर्ट में पेश हुए। वकील ने पार्शियल अपीयरेंस का हवाला दिया। 7 बार समन भेजने के बाद पहली बार समन तामिल हुआ और 36 सालों बाद पहली बार विदेशी आरोपी के वकील गैस हादसे के मामले में सामने आए।
करीब 30 मिनट सुनवाई चली
36 साल के बाद भोपाल गैस पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी है। मामले को लेकर भोपाल कोर्ट में करीब 30 मिनट सुनवाई चली। जहां डाउ केमिकल की ओर से वकील ने पार्शियल अपीयरेंस का हवाला दिया। साथ ही डाउ के वकीलों ने समय मांगा और कहा कि वो इस बात की खोजबीन कर रहे है कि क्या भारत की अदालत के पास अमरीकी कंपनी डाउ केमिकल को सुनने के लिए ज्यूरिडिक्शन है की नहीं।2 दिन के लिए फैसला रिजर्व रखा
बता दें कि पहली बार डॉउ केमिकल की तरफ से कोई वकील कोर्ट में पेश हुए है। डाउ केमिकल के मामले में शामिल होने को लेकर कोर्ट ने 2 दिन के लिए फैसला रिजर्व रखा था। वहीं कोर्ट अब 6 अक्टूबर को डाउ केमिकल को लेकर फैसला सुनाएगी। साथ ही अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।Read More: भोपाल गैस कांड की दोषी कंपनी डाउ केमिकल के प्रतिनिधि पहली बार होंगे पेश
Comments (0)