यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मौर्य करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप करते नजर आए।
UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महाकाल मंदिर पहुंचे
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भगवान महाकाल के दरबार में आने का मौका मिलना ही जीवन में सौभाग्य की बात होती है। भगवान महाकाल के दरबार में आकर और भस्म आरती में शामिल होकर मुझे प्रसन्नता मिली है। उन्होंने आगे कहा, मुझे भी यहां आकर काफी अच्छा लगा है। मैं उनसे यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी लोगों का कल्याण करें।
Comments (0)