नए साल पर प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव के संकेत। 71 IAS अधिकारियों को प्रमोशन और 2 अफसर प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे। जानें पूरी जानकारी।
नए साल की शुरुआत में मध्यप्रदेश का प्रशासनिक ढांचा बड़े बदलाव से गुज़रेगा। प्रदेश के कुल 71 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी। इस प्रक्रिया के तहत अधिकारियों की नई जमावट की जाएगी। 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दो आईएएस को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। वहीं, 2010 बैच के 17 अधिकारी 1 जनवरी से सचिव पद पर पदोन्नत होंगे।
इस सूची में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह, ट्रेजरी कमिश्नर भास्कर लक्ष्य कर, और सीपीआर दीपक सक्सेना जैसे नाम शामिल हैं। पदोन्नति संबंधी आदेश 31 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने 71 आईएएस अधिकारियों के नामों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
Comments (0)