इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत होने के बावजूद भाजपा की सरकार और संगठन शर्मिंदा होने के बजाय कांग्रेस पार्टी पर हमला करने में लगा है।जबकि सच्चाई यह है कि मध्य प्रदेश सरकार में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जनहित के कार्यों में पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही है।
नगर निकाय के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं
सड़कें उखड़ी पड़ी है, स्कूलों में अध्यापक नहीं है, स्कूल बंद हो रहे हैं, नगर निकाय के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं है, बिजली, पानी और सीवर की लाइनें खस्ताहाल हैं। ज़्यादातर काम ठेके के कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है, जिन्हें पर्याप्त वेतन भी नहीं मिलता।
जनता और कांग्रेस पूरी तरह तैयार
प्रदेश सरकार हर महीने 5000 करोड़ रुपया कर्ज़ लेती है जो जनहित के कार्यों में ख़र्च होने के बजाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।अब समय आ गया है कि मध्य प्रदेश में आमूलचूल बदलाव किया जाए और इसके लिए जनता और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है।
Comments (0)